भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टी-20 कल, ये हो सकती हैं दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच शाम सात बजे शुरू होगा। मेजबान भारत नियमित कप्तान विराट कोहली, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के बिना ही मैदान पर उतरेगा। कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे। दूसरी ओर, बांग्लादेश की टीम में नियमित कप्तान शाकिब अल हसन और ओपनर तमीम इकबाल नहीं हैं।


दोनों ही टीमों में कई बेहतरीन स्ट्रोक प्लेयर और अच्छे गेंदबाज हैं। दिल्ली में प्रदूषण की वजह से हालात बेहतर नहीं कहे जा सकते, लेकिन बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली पहले ही कह चुके हैं कि मैच तय वक्त पर होगा। बहरहाल, हम यहां आपको इस मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 के बारे में जानकारी दे रहे हैं।



रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पांड्या, दीपक चाहर, खलील अहमद और शिवम दुबे।



सौम्य सरकार, मोहम्मद नइम, महमूदुल्लाह (कप्तान), आतिफ हुसैन, मोहम्मद हुसैन, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), अल अमीन हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, मोहम्मद मिथुन और तैजुल इस्लाम।